चतरा, दिसम्बर 18 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर प्रखंड के सिद्दकी मध्य विद्यालय में सचिव्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देशानुसार बुधवार को आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्रों को बाल विवाह के रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। पहले पढ़ाई फिर विदाई थीम पर जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल विवाह के उन्मूलन हेतु सरकार द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम जैसे सख्त कानून बनाए गए हैं। साथ ही बच्चों को जानकारी दी गई कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की वो 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह को भारत के संविधान में मान्यता नहीं दी गई। चूंकि यह बाल विवाह की श्रेणी में आता है। मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा दर्जनों बच्चे उपस्थित थे । जागरूकता शिविर में पीएलवी गोविंद ठाकुर, नरेश प्रजापति, संदीप कुमार गुप्ता, ललिता द...