मधुबनी, अगस्त 2 -- झंझारपुर। झंझारपुर प्रखंड कार्यालय के सामने बस स्टैंड परिसर में भाकपा माले और दुकानदार मजदूर संघ झंझारपुर के कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रहा। तपती धूप और भयंकर गर्मी के बीच भूख हड़ताल पर बैठे प्रेम ठाकुर सहित महिला प्रदर्शनकारी धनवंती देवी, मनतोरी देवी और अमीरती देवी की तबीयत बिगड़ने लगी है। गंभीर हालत के चलते मनतोरी देवी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों की सुध न लिए जाने के कारण उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक दलों ने भी स्थानीय प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। माले नेता योगनाथ मंडल ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ यह लड़ाई आर-पार की है और जब तक गरीबों को न्याय नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा। प्...