हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड के सभी 24 पंचायत में अपने भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र चलेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। राज्य सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा बेहतर कराने के उद्देश्य से सुदृढ़ कर रही है, ताकि हर व्यक्ति इसका लाभ उठा सके। स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर तैनात एएनएम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी लोगों के स्वास्थ्य की जांचकर दवा उपलब्ध करा देते हैं। इसके साथ ही इन उपकेंद्रों से ओपीडी की सुविधा रहेगी और विभाग की ओर से संचालित 14 प्रकार के जांच की भी सुविधा रहेगी। बिदुपुर प्रखंड के बिशनपुर, खालसा घाट, दिलावरपुर, बालाटार, चकगढो, मधुरापुर, मनियारपुर, खिलवत, कुतुबपुर, मझौली, मथुरा, नावानगर, मोहनपुर, धर्मपुर, ककरहटा, रामदौली सहित 16 पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए भूमि मुह...