सीवान, अगस्त 4 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी स्कूलों में शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। बहुत से स्कूलों में बच्चों के हिसाब से शौचालयौन की संख्या कम है। इन शौचायलयों की साफ - सफाई का जिम्मा विभाग द्वारा एक एनजीओ को दिया गया है। लेकिन एनजीओ वाले ने स्थानीय स्तर पर कम पैसे देकर सफाई कराने की व्यवस्था की है। कम पैसे मिलने के कारण स्थानीय स्तर पर सफाई करने वाले शौचायलयों की नियमित सफाई नहीं करते हैं। इससे ज्यादातर शौचालय गंदे हीं रहते हैं। स्कूलों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। सरकार द्वारा हर स्कूल में नल का जल देने की सरकार की योजना थी, लेकिन यह धरातल पर सही तरीके से यह योजना नहीं उतर पाई है। मात्र कुछ स्कूलों में हीं नल जल से पेयजल की आपूर्ति होती है। करीब करीब सभी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था है। लेकिन पानी ...