मोतिहारी, जून 10 -- गोविंदगंज। अरेराज प्रखंड के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी का मोबाइल ऐप के माध्यम से मूल्यांकन कराया गया। बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के आदेश के आलोक में आईआईडीएमएम द्वारिका दिल्ली एवं प्रमंडल मुख्यालय स्तर तथा विधान सभा स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त बीएलओ का मूल्यांकन किया गया है। इस क्रम में वैसे बीएलओ जो विधान सभा स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है, का मूल्यांकन अभी तक नहीं किया गया है। उक्त सभी बीएलओ का मूल्यांकन मोबाईल ऐप द्वारा ऑन लाईन के माध्यम से सोमवार को प्रखंड स्तर पर दो पाली में आयोजित किया गया । सभी बीएलओ मोबाईल ऐप के माध्यम से मूल्यांकन में सम्मिलित हुए। वहीं मूल्यांकन में अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है...