जहानाबाद, जुलाई 15 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी पैक्सों में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पैक्स अध्यक्ष की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। आम सभा में अंकेक्षण प्रतिवेदन, पूरे वर्ष के कार्य कलापों का वार्षिक प्रतिवेदन, सदस्यों के अधिकार एवम कर्तव्य पर चर्चा, अधिप्राप्ति, उर्वरक वितरण,खाद्यान्न वितरण ,एक हजार एम टी का गोदाम निर्माण , कृषि यन्त्र की उपलब्धता एवम किसानों को इन योजनाओं से होने वाले लाभ पर चर्चा किया गया। धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य बढ़ाने पर चर्चा किया गया। रामपुर में अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश यादव ने किया , कुमरडीह के चाढ में अध्यक्ष कृष्णा शर्मा ने किया, मंझोस के कोयली में जुगल किशोर शर्मा ने अध्यक्षता एवं डकरा में अध्यक्षता पप्पू सिंह ने की। फोटो- 15 जुलाई जेहाना- 18 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड क...