साहिबगंज, अप्रैल 22 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बनेगा पोषण वाटिका बनेगा। इस सिलसिले में बीडीओ सन्नी कुमार दास के निर्देश पर मंगलवार को मनरेगा बीपीओ विजय राजवीर की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड कर्मियों की आवश्यक बैठक हुई। क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका बनाने के निर्देश दिये हैं। पोषण वाटिका के माध्यम हरी हरी सब्जी, पालक, सहित अन्य सब्जी उपजाकर बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। इसका बीज आईसीडीएस की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने मनरेगा में स्थानीय मजदूर को शत प्रतिशत कार्य उपलब्ध कराने संचालित पुरानी योजनाओं को अति शीघ्र पूर्ण करते हुए क्लोज करने, पोटो हो खेल मैदान लक्ष्य के अन...