बक्सर, मई 14 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड के सभागार में बुधवार को डुमरांव विधानसभा के प्रखंडस्तरीय बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने सभी बीएलओ को निर्वाचन के कार्यों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बक्सर के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। मौके पर शंकर तिवारी, राजू प्रसाद, रिंकी देवी, पुनीता देवी, मनोज कुमार रवानी सहित प्रखंड के बीएलओ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...