पूर्णिया, दिसम्बर 15 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर गांव में वार्षिक सद्गुरु कबीर सत्संग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला, जहां दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रूपौली विधायक कलाधर मंडल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात विधायक ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहब की शिक्षाएं आज भी समाज को सत्य, सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने लोगों से कबीर साहब के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। इसके उपरांत संत-महात्माओं ने अपने ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से संत कबीर साहब की जीवनी, दर्शन और सामाजिक संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रवचन के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्ति और ज्ञान के ...