चतरा, नवम्बर 18 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों को यक्ष्मा रोग से बचाव कि जानकारी देते हुए इस बीमारी से कैसे बचा जाय उसपर विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान तम्बाकू सेवन से हो रही कई बीमारियों के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया गया। वहीं यक्षमा रोग के बारे में बताया गया कि अपने-अपने घरों के पास हमेशा साफ सफाई रखें, आस-पास पानी का जमाव नहीं होने दें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। धूम्रपान से दिल के दौरें स्ट्रोक और पुरानी फेफड़ों की बीमारी बढ़ जाती है। तम्बाकू सेवन से मुंह गले का कैंसर तक होने की सम्भावना बनी रहती है। छात्र छात्राओं को तम्बाकू, धूम्रपान से दूर रहने को लेकर जागरूक किया गया।इस अवसर पर अक्षमा विभाग से संजय यादव,बिंदू कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...