भागलपुर, अप्रैल 27 -- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में डॉ. भीमराव आंबेदकर सेवा शिविर कार्यक्रम के विशेष विकास शिविर के पूर्व में प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत चार और अन्य योजनाओं में जॉब कार्ड, राशनकार्ड सहित 22 योजनाओं के लिए कुल आठ प्राप्त आवेदन को निष्पादित किया गया। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निष्पादित आवेदन योजना के लिए निर्धारित तिथि तक लाभुक लाभान्वित होंगे। वहीं जीविका द्वारा भवानीपुर पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जीविका दीदियों को सरकार की आकांक्षी योजनाओं और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...