घाटशिला, नवम्बर 25 -- मुसाबनी। झारखंड सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के सूरदा, मेड़िया एवं पश्चिमी मुसाबनी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें अपने काम का निष्पादन कराने के लिए सैकड़ो ग्रामीण सुबह से ही पहुंचे, जहां विशेष कर सम्मान योजना, आबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले योजना सहित दर्जनों योजनाओं के आवेदन जमा किए गए। इस मौके पर घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन शिविर में पहुंचे एवं उन्होंने सभी स्टॉल पर जाकर बारीकी से जानकारी प्राप्त किया एवं कई दिशा निर्देश दिएम इस मौके पर उन्होंने बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं बच्चों के मुंह झूटी में भी शामिल हुए। और उन्होंने अपने हाथों से बच्चे को खीर खिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...