सिमडेगा, फरवरी 23 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। एसी ज्ञानेंद्र के निर्देश पर 24 फरवरी से विभिन्न पंचायतों में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में राजस्व संबंधी ख़ातियानी रैयत के उतराधिकारियों को विधिवत स्वामित्व प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तराधिकारी बंटवारा, ऑनलाइन म्युटेशन, दाखिल खारिज, पारिवारिक सम्पति के बटवारा संबंधी आवेदन का निष्पादन किया जाना है। शिविर में ग्रामीण आवेदन वंशावली सत्यापन के साथ आवेदन जमा किया जा सकता है। 24 फरवरी को तहसील कचहरी में 27 फरवरी पंचायत भवन जोराम, 5 मार्च पंचायत भवन ताराबोगा, 8 मार्च पंचायत भवन बाघचट्टा, 7 मार्च पंचायत भवन बम्बलकेरा, 12 मार्च पंचायत भवन राजाबासा, 15 मार्च पंचायत भवन पाइकपारा, 17 मार्च पंचायत भवन कोनमेजरा, 19 मार्च पंचायत भवन दुमकी, 22 मार्च पंचायत भवन कोनपाला, और 25 मार्च को पंचायत भवन...