भागलपुर, नवम्बर 19 -- जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी दफ़्तरों में मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बीआरसी, पशु चिकित्सालय, मनरेगा कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय और चावल गोदाम पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार यह जांच पहले से ही प्रस्तावित थी। जिसे मंगलवार को पूरा किया गया। सुधीर कुमार ने प्रत्येक कार्यालय में जाकर योजनाओं से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों में कर्मी उपस्थिति पाए गए और सभी रजिस्टरों की जांच के दौरान कहीं भी कोई त्रुटि नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...