छपरा, सितम्बर 10 -- नगरा। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में बुधवार से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान व द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा में कक्षा 3 से 8 तक के कुल 185 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बच्चों का स्वागत चॉकलेट देकर किया गया ताकि वे परीक्षा में सहज महसूस कर सकें। प्रधानाध्यापक विजयेंद्र विजय ने बताया कि दूसरी पाली से पहले सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन कराया गया। परीक्षा में संकुल स्तरीय वीक्षक सागर सिंह चौहान,अभिषेक दुबे,परमेश्वरी प्रसाद,शमा यासमीन, अनीता कुमारी और गायत्री कुमारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...