गढ़वा, दिसम्बर 19 -- केतार, प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का शिलान्यास किया। मौके पर ताहिर अंसारी, प्रमुख चंद्रावती देवी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केतार प्रखंड के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है। विधानसभा चुनाव के दौरान यहां के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना कराने की मांग की थी। चुनाव जीतने के तुरंत बाद ही यहां दो चिकित्सकों की पदस्थापना करा कर स्थानीय लोगों की चीर प्रतिक्षित मांग को पूरा किया। अब नए भवन के बन जाने से यहां सभी प्रकार की चिकित्सीय जांच सहित ऑ...