बिहारशरीफ, जून 24 -- प्रखंड के लिपिकों ने बांह में काली पट्टी बांध सरकार का किया विरोध फोटो : बिन्द ब्लॉक : बिंद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को बांहों में काली पट्टी बांध कर विरोध जताते लिपिक। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिपिकों ने मंगलवार को अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर बांहों में काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। बिहार राज्य प्रखंड सह अंचल अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर लिपिकों ने वेतन संरचना में सरकार की गलत नीतियों को लेकर विरोध जताया। लिपिक मोहनवी ने बताया कि समान काम के बावजूद लिपिकों को वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। एक ही संवर्ग में नियुक कर्मियों के वेतन में काफी अंतर है। इसे सरकार को अविलंब दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लिपिकों के मूल पद पर नियुक्ति के लिए मैट्रिक से बढ़ा...