पूर्णिया, नवम्बर 22 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में सेन्टअप परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में जारी है। परीक्षा 19 नवंबर से शुरू हुई थी। इस दौरान एन.डी. रुंगटा प्लस टू हाई स्कूल सहित कई केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई। मैट्रिक छात्रों की टेस्ट परीक्षा का शुक्रवार को अंतिम दिन रहा, जबकि शनिवार को प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। इंटर वर्ग की जांच परीक्षा भी लगातार जारी है जिसके बाद फरवरी में अंतिम परीक्षा आयोजित होगी। शुक्रवार को इंटर के विद्यार्थियों की अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा ली गई। मैट्रिक परीक्षा में कुल 240 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं इंटर कला संकाय में 330 और विज्ञान में 114 परीक्षार्थी शामिल हुए। चक माध्यमिक और इंटर विद्यालय के प्रधाना...