चतरा, अप्रैल 30 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल रूआर कार्यक्रम की हकीकत प्रतापपुर प्रखंड में सवालों के घेरे में है। यह अभियान कागजों पर तो सफल दिखता है, लेकिन जिन बच्चों के लिए यह खास तौर पर शुरू किया गया, वही अब भी स्कूल से बाहर हैं। प्रखंड के रामपुर योगियारा, डुमरवार, सिदकी और बभने पंचायत के बैगा-बिरहोर जनजातीय परिवारों के बच्चों को पिछले साल भी स्कूल में नामांकन नहीं मिला था। विभाग को जानकारी होने के बावजूद इस साल भी इन्हें योजना में जगह नहीं दी गई। इस लापरवाही पर संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को 20 दिन पहले कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस सुधार नहीं दिखा है। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में स्कूल रूआर कार्यशाला हुई, जिसमें बीडीओ, बीपीओ, प्रमुख प्रतिनिधि, सीआरपी और शिक्षक शामिल...