चतरा, जनवरी 2 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत योगियारा पंचायत के बाबा कुटिया आश्रम में शुक्रवार को लाल बाबा की पुण्यतिथि मनाई गई। सुबह से ही आस-पास के श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा-अर्चना किया गया और पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा को आद किया गया। पुन्य तिथि पर प्रसाद वितरण एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। पूरा आश्रम परिसर भक्ति, सेवा और सामाजिक समरसता के भाव से ओत-प्रोत नजर आया। आश्रम समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाल बाबा की पुण्यतिथि पर भंडारा का आयोजन किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 14 जनवरी को श्री श्री 108 सतनाम बापू जी महाराज की पुण्य तिथि मनाई जाएगी...