भभुआ, जून 9 -- आमजन नहीं कर पाते हैं बात, दफ्तर में भी अक्सर नहीं होती मुलाकात बोले ग्रामीण, अगर नंबर बदल गया है तो उसे सार्वजनिक करना जरूरी है (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद रिक्त पड़े हैं। इनकी जगह दूसरे प्रखंड के पदाधिकारी भगवानपुर के प्रभार में हैं। लेकिन, इन अधिकारियों के नाम के सरकारी मोबाइल बंद बता रहे हैं, जिससे किसी बात की जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों की शिकायत की पुष्टि के लिए सोमवार को 10:15 बजे दोनों पदाधिकारी के सरकारी नंबर पर कॉल की गई। लेकिन, बंद रहने का संदेश मिला। सरकारी नंबर के बारे में पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय के कार्यपालक सहायक पिंटू कुमार से जब पूछा गया तो उसने बताया कि बीडीओ-सीओ का सरकारी मोबाइल नंबर बदल गया है। हो सकता है कि प...