चतरा, सितम्बर 10 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत उन्नति सूचकांक में 60 प्रतिशत से अधिक विकास कार्य कराए जाने को लेकर पांच पंचायतों के मुखिया को प्रशस्ति पत्र दियसा गया। यह प्रशस्तिपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पाण्डेय, कपिल पासवान एवं प्रखंड कोडीनेटर राजकिशोर के द्वारा वितरित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि प्रखंड में पंचायती उन्नति सूचकांक का एक सर्वे कराया गया था कि कौन कौन पंचायत में कितना प्रतिशत विकास कार्य पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों के द्वारा कराया गया है। इसी आधार पर डुमरवा पंचायत के मुखिया संगीता देवी, प्रतापपुर पंचायत के मुखिया बंसती देवी, टंडवा पंचायत के मुखिया किशोर यादव,घोरीघाट मुखिया रीना देवी, एवं हुमाजांग पंचाय...