चतरा, दिसम्बर 3 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत परहियाडीह बैगा टोली मध्य विद्यालय तक जाने का रोड नहीं है, विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं पगडंडियों से होकर विद्यालय पहुंचते हैं। इसके अलावा बच्चे परहियाडीह से खेत कियारी एवं आरी के सहारे विद्यालय पहुंचते हैं। वही दूसरी ओर विद्यालय के पूरब दिशा में सौ फिट खाई बना हुआ है। उसी के पास से आम आवाम और विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे आना जाना करते हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि आने जाने के दौरान बच्चें गढ़े में गिर पड़े है। आपको बता दें कि यह विद्यालय प्रतापपुर जोरी मुख्य पथ के परहियाडीह मोड़ से उतर दिशा में बैगा टोली मध्य विद्यालय स्थित है जहां गांव के काफी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं। परंतु चिंता जनक बात यह है कि उक्त विद्यालय आने जाने के लिए रोड़ का निर्माण आज तक ...