जहानाबाद, दिसम्बर 22 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता अत्यधिक ठंड को देखते हुए प्रखंड के करीब एक दर्जन ग्रामों में अलाव की व्यवस्था की गई है। कलेर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कलेर में कलेर अस्पताल, कलेर स्टैंड एवं पुरानी पुल, अग्नूर, मेहंदिया, बलिदाद, परासी, चंदा, मैनपुरा सहित अन्य जगहों में अलाव जलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों का चयन लोगों के बातचीत के आधार पर किया गया है जहां रोजमर्रे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लोगों का रोजाना आना-जाना होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...