चतरा, अगस्त 25 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गजवा पंचायत अंतर्गत ग्राम ननई खुर्द से केवलिया तक लगभग दो किमी. कच्ची सड़क बारिश से पूरी तरह किचड़ में तब्दील हो गया है। इस संदर्भ में गांव के लोगों ने बताया कि ननई खुर्द से केवलिया तक लगभग सैकड़ों घर की आबादी है। इस सड़क को बनाने के प्रति किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया। जबकि यह रोड बिहार और झारखंड के कई गांवों को जोड़ता है। गांव के रमोतार भारती, मुरारी पांडेय, छोटेलाल पांडेय, सुरेश सिंह रामबली साव, पंकज भारती, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, शांति देवी, गोली देवी, सबिता देवी, कौशल्या देवी आदि गांव के सैकड़ों लोगों ने ननई खुर्द से केवलिया तक रोड बनवाने की मांग की। लोगों का कहना है कि जब चुनाव नजदीक आता है, नेता आते हैं। बड़े-बड़े वादे करते हैं। विकास का ढोल पीटते हैं, परंतु कुछ नहीं होता है। गज...