जमुई, नवम्बर 11 -- चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को कराये जा रहे मतदान में दो मतदान केन्द्रों पर देर से मतदान शुरू हुआ। ईवीएम मशीन में शराबी के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ। जिससे मतदाताओं को मतदान के लिये काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के बूथ संख्या 301, 334 एवं 3850बूथ नंबर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम खराब रहने से मतदान करीब विलंब से शुरू हो पाया। बूथ संख्या 301 में भीभीपेट मशीन खराब रहने से कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा। भीभीपेट मशीन बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्र 334 में ईबीएम में खराबी के कारण मतदान करीब दो घंटे तक प्रभावित रहा। तकनीकी टीम के पहुंचने के बाद ईबीएम ठीक कर मतदान शुरू कराया गया।मतदान केंद्र संख्या 385 उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावाटांड बायां भाग में...