सीवान, जुलाई 10 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति के दो क्षेत्रों क्षेत्र संख्या 05 खेढ़वां एवं 13 मिरजुमला में सदस्यों के चुनाव के लिए बुधवार को 21 बूथों पर वोट डाले गए। प्रखंड क्षेत्र में बीडीसी के दो सीटों पर प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। बुधवार को हुए मतदान में चारों प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए। मतदान के शांतिपूर्ण संपन्न होने की सूचना मिली है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। शुरू में मतदान की गति धीमी रही। लेकिन जैसे - जैसे दिन चढ़ता गया मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। दोनों क्षेत्रों में 40.8 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है। सुबह 11 बजे तक करीब 19 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम तीन बजे तक 36 प्रतिशत से अधिक मत डाले गए थे। हालांकि इस पंचायत उपचुनाव में ...