जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड के दो पंचायत में पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया इसके उपरांत दोनों पंचायत के मुखिया के द्वारा विधिवत्त फीता काट कर उद्घाटन किया गया ।रतनी पंचायत में मुखिया गिन्नी देवी के द्वारा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। वहीं नारायणपुर पंचायत के मुखिया नवीन कुमार के द्वारा फीता काटकर पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने के बाद अब पंचायत के कार्यों के निपटारे में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। वहीं एक छत के नीचे ग्रामीणों को सारी सुविधा मिल जाएगी जिससे प्रखंड का चक्कर उन्हें नहीं लगाना पड़ेगा। इस मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिया के अलावा स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...