चतरा, सितम्बर 10 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के ईचाक खुर्द और रोल गांव से सोमवार रात अज्ञात चोरों ने दो गाय और एक बैल की चोरी कर ली। इसमें ईचाक खुर्द निवासी नर्मदेश्वर सिंह और दिनेश्वर दांगी के दो गभीन गाय लगभग एक लाख रुपए की। वहीं रोल निवासी रामेश्वर प्रजापति के लगभग तीस हजार रुपए के एक बैल चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार सभी जानवर घर के बाहर बंधे थे। इस बीच रात लगभग 12:00 बजे चोरों ने घटना को अंजाम देकर रफु चक्कर हो गए ।इस चोरी से पशुपालक को काफी क्षति हुई है। इस घटना से क्षेत्र के पशुपालको में चिंता बढ़ गई है। अधिकांश पशुपालक अपने जानवरों को घर के बाहर ही रखते हैं। ऐसे में इस तरह की चोरी होने से आर्थिक बोझ बढ़ जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...