हाजीपुर, सितम्बर 30 -- गोरौल,संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में तीन जगहों पर दशहरा के मौके पर रावण के पुतले का दहन करने की तैयारी की जा रही है। लगभग पंद्रह दिनों से रावण के पुतले को कारीगर तैयार करने में लगे हैं। सोंधो अंधारीगाछी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजब लाल राय ने बताया कि यहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगभग 55 फीट के रावण के पुतले को कोलकाता के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है। पुतले के अंदर विभिन्न प्रकार के ऊंची आवाज करने वाले पटाखे डाले जायेंगे। यह पटाखे भी कोलकाता से ही मंगाये गये हैं। अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि यहां के रावण दहन कार्यक्रम बहुत पहले से ही होते आ रहा है। जहां हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी चौक पर भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण के पुतले दहन कार्यक्रम आयोजित किये गये...