चतरा, दिसम्बर 26 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के डुमरवार पंचायत के जावा दोहरी गांव में शुक्रवार को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजी पासवान के द्वारा दर्जनों बैगा परिवारों के बीच कंबल वितरित किया गया। बैगा परिवार कंबल पा कर काफी खुश हैं। और कहा कि सरकार को इस कंपकंपाती ठंड से राहत पहुंचाने के लिए बैगा बिरहोर परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक एक कंम्बल उपलब्ध कराना चाहिए था। ताकि ठंड से निजात मिल सके। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजी पासवान ने बताया कि प्रखंड प्रशासन के द्वारा जितना कंबल उपलब्ध कराया गया है उन सभी कंबलों को जरूर मंदों के बीच हरहाल में उसके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। बाकी बचे परिवारों के लिए कंबल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...