मधेपुरा, मई 19 -- चौसा, निज संवाददाता।ब्लॉक परिसर में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने किया। बीस सूत्री कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विधायक श्री यादव ने कहा कि प्रखंड से जिला और जिला से राज्य स्तर पर बीस सूत्री समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यालय भवन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के माध्यम से प्रखंड के ज्वलंत मामले का निष्पादन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि शिक्षा हो या स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनवाड़ी, मनरेगा, कन्या विवाह योजना, कृषि विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन और समाज कल्याण विभाग और ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों को लेकर लाभुक बीस सूत्री कार्यालय में आवेदन जमा करेंगे। बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से ...