चतरा, जुलाई 6 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड प्रशासन की पहल पर शनिवार को प्रखंड के जोतडीह आंगनबाड़ी केंद्र में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जहां एक ओर जरूरतमंदों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने, एनिमिया जांच की सुविधा दी गई, वहीं दूसरी ओर मासिक टीकाकरण दिवस होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत गोप नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कनिय अभियंता श्रवण कुमार, मनोज महतो, मुखिया विन्देश्वर यादव, सेविका संतोषी कुमारी, एएनएम स्मिता कुमारी, सहिया अरुणा देवी, सहायिका संजु देवी, और पोषण सखी पूजा कुमारी ने शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई। उपायुक्त, चतरा द्वारा जारी आदेश के आलोक में ऐसे परिवार जो राशन कार्ड से वंचित हैं और आयुष्मान कार्ड बनवाने में परेशानी झेल रहे हैं, उनके लिए य...