भभुआ, नवम्बर 21 -- नदी की गाद की सफाई नहीं किए जाने से कम निकल रहा है पानी मछुआरे बहवा दे रहे पानी, किसी चेकडैम पर जाने के लिए पथ नहीं (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पहड़ियां, अमरपुर, बुच्चा और तुतुआइन चेकडैम का सही रखरखाव नहीं हो रहा है, जिससे इस चेकडैम से निकलने वाली पइन से सिंचाई के लिए किसानों को समुचित पानी नहीं मिल रहा है। किसान गुड्डू चौरसिया व राधा बिंद ने बताया कि पहड़ियां चेकडैम से जुड़ी नदी की गाद की सफाई नहीं हो रही है, जिससे उसमें पानी कम भंडारण हो रहा है। पर्याप्त पानी नहीं मिलने व पानी की धार कम रहने के कारण किसानों को फसल की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। बुच्चा चेकडैम में मछली पकड़ने के लिए पानी को मछुआरे बहवा दे रहे हैं, जिससे इस डैम में पानी की कमी बनी रहती है। इससे भी परेशानी होती है। अमरपुर चेकडैम...