किशनगंज, मई 6 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। अब प्रखंड क्षेत्र में कई अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना डिग्रीधारी डॉक्टर भी मरीजों का इलाज करने लगे हैं। इतना ही नहीं इन पैथोलॉजी संचालकों द्वारा फर्जी डॉक्टरों को बकायदा क्लीनिक में बैठा कर मरीजों का आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है। स्थिति यह है कि अवैध क्लीनिकों में महिलाओं का गर्भपात भी कराया जाता है। इस सबके बीच स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। कुछ दिन पहले ही एक महिला गलत इलाज के कारण गंभीर रोग की चपेट में आ गई थी। प्रभारी डीएस डॉ. सुमन कुमारी ने बताया कि पूरी गतिविधियों पर उनकी नजर है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...