चतरा, अक्टूबर 1 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड में मां दुर्गा की पट्ट खुलते ही लगी श्रधालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए। प्रखंड में कई ऐसे पूजा पंडाल है जहां काफी समय से दुर्गा पूजा मनाया जाता रहा है। उसमें एक है बभने पंचायत अंतर्गत ग्राम गुरिया जहां पिछले पांच दशक से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। सोमवार को माता दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पट्ट खुलते ही जगदम्बे माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया। पूजा अर्चना के लिए श्रधालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर मंगलवार को महाष्टमी महागौरी पूजन का दिन भर रही चहल पहल। श्रद्धालुओं में सुहागिन महिलाओं व कुआरी कन्याओं ने नव दुर्गा के अष्टमी स्वरूप महागौरी के पूजन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना। दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार भी भव्य पूजा पंडाल तथा अन्य व्यवस्थ...