पूर्णिया, जून 22 -- अमौर, एक संवाददाता।अमौर प्रखंड के क्षेत्र विभिन्न गांवों में कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव सिकन्दर आलम उर्फ दारा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा माई बहन योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे बेलगच्छी महादलित टोला में आयोजित इस कार्यक्रम मे जिला सचिव मोहम्मद तूफान सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। जिला महासचिव सिकन्दर आलम ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 18 महीने से अधिक उम्र की महिलाओं को गृहस्थी चलाने के लिए हर माह 2500 रुपये दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां पहले से इस तरह की योजना चल रही है। कहीं इसका नाम अम्मा योजना तो कहीं मैया योजना है। वर्तमान सरकार कांग्रेस द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का नाम बदलकर जनता के बीच भ्रम फैला रही है। कांग्रेस के काल में...