चतरा, दिसम्बर 5 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के किसानों को आईडी बनाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के जो किसान धान पैक्स में बेचना चाहते हैं और उनके पास आईडी बना हुआ नहीं है, वह किसान फार्म को भरकर तीन दिनों के अंदर एटीएम के पास जमा करें। फार्म के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति, जमीन का रसीद, वंशावली संबंघित पंचायत के मुखिया द्वारा सत्यापित, बैंक, पासबुक का छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाने की जानकारी दी गई है। आईडी बनने के बाद आप अपने पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान बिक्री कर सकते हैं, परंतु उन्होंने यह नहीं बताया कि की पैक्स में या धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान की खरीदारी कब से होना शुरू होगा। या किसान जब सब धान बेच...