मुंगेर, दिसम्बर 6 -- असरगंज, निज संवाददाता। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- 2 के तहत स्वच्छता मिशन अभियान की शुरूआत प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में की गई थी। ताकि पंचायत के हर गांव की हर गली और मोहल्ले को स्वच्छ और साफ- सुथरा रखा जा सके। लेकिन स्वच्छता मिशन अभियान प्रखंड के लगभग सभी पंचायत में नियमित रूप से नहीं चल रहा है। जबकि प्रत्येक पंचायत में मनरेगा एवं 15वीं वित मद से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीओ) बनाया गया है। इसके बावजूद स्वच्छता अभियान का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य यह है, कि स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझे और जहां-तहां कचरा ना फेंके। घरों से निकलने वाले कचरों को स्वच्छता कर्मियों को दें। जिसे स्वच्छता कर्मी डंपिंग यार्ड में वर्गीकृत कर उन्हें जरूरत के हिसाब से उसकी रीसाइकलिंग कर खा...