सीवान, जनवरी 28 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के खानपुर खैरांटी, पश्चिमी हरिहांस समेत विभिन्न पंचायतों में लगभग एक माह से नल का जल की सप्लाई नहीं हो रही है। जिस कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। खाना बनाने एवं पीने के लिए हजारों ग्रामीणों के लिए नल का जल एक बेहतरीन साधन था किन्तु अब ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पीने के लिए खरीदना पड़ रहा है। वहीं कुछ ग्रामीण मजबूरीवश दूषित जल पीने को विवश हैं। लगभग सभी पंचायतों में नल का जल की सप्लाई बाधित होने के कारण ग्रामीणों का बुरा हाल है। इस संबंध में जब नल जल के ठेकेदारों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ठेकेदारी का टेंडर काल खत्म हो चुका है। पुनः नया टेंडर निकाला गया है। जिसके बाद नए चुने गए ठेकेदारों द्वारा सप्लाई प्रक्रिया जारी रखी जाएगी। प्रखंड कार्यालय के समीप ही नल...