घाटशिला, अप्रैल 20 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत 11 गांवों में 118 परिवारों को समाजिक बहिष्कार किया गया है। यह संथाल समाज में एक शर्मसार करने वाली घटना उजागर हुई हैं। आस्ताकोवाली पंचायत के छोटा अस्ति,धोलाबेड़ा के दासाडीह,खड़िदा के दासाडीह,कोलाबाड़ीया एवं बेश्वारपाहड़ी गांव में सोहराय बांधना त्योहार को पूर्णिमा एवं अमावास्या में मनाने को लेकर दो पक्षों में ग्रामीण के बीच आपसी सहमति नहीं बनने लगायी गयी थी। इसको लेकर बहिष्कृत परिवार को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। एह बहिष्कार का क्रम में पिछले कई सालों से लगातार तल रहा है। समाज से बहिषेकृत लोगों का कई गांवों में हुक्का पानी भी बंद कर दिया गया था, जिसके कारण वह बाहर से पानी भी नही ले सकते थे। बताया जाता है कि डुमरिया प्रखंड के चाकड़ी गांव मे रविवार को साप्ताहिक हाट के दुकानों...