साहिबगंज, जुलाई 31 -- बोरियो, प्रतिनिधि प्रखंड के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत् स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन के लिए चावल का स्टॉक खत्म होने से एमडीएम बंद होने के कगार में है। जानकारी के अनुसारयूएमएस जिरूल, नया टोला सोसो टोला,चालधोवा, पीएस डालाबाड़ी, यूपीएस रामपुर बांसजोरी, यूएमएस खैरवा, यूपीएस पोरो टोला, यूएमएस शहरपुर, तेलो एवं यूपीएस छोटा कुसमी सहित एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में चावल का स्टॉक खत्म हो गया है। संबंधित विद्यालयों द्वारा बीआरसी को चावल खत्म होने की सूचना दी गयी है। गुरूवार तक उपरोक्त विद्यालयों को चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अर्न्तगत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु तीन माह तक विद्यालयों को स्कूल-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से चावल उपलब्ध कराने हेतु...