चतरा, दिसम्बर 4 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में बाल विकास परियोजना विभाग कि ओर से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया जा रहा है। यह स्वेटर बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। प्रतापपुर एवं कुंदा प्रखंड में 144 आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग 11 हजार स्वेटर केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के बीच वितरण करने के लिए मुहैया कराया गया है। गुरूवार को इसी क्रम में पंचायत जोगीडीह के आंगनबाड़ी केंद्र जोतडीह में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बच्चों के बीच पंचायत के मुखिया बिंदेश्वर यादव के द्वारा स्वेटर वितरण किया गया।इस कड़ाके की ठंड के मौसम में नन्हे-मुन्ने बच्चों को गर्माहट प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्वेटर वितरण किया जा रहा है। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखा...