जमुई, जून 14 -- अलीगंज । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी की वजह से भू गर्भ जलस्तर नीच चला गया, इसलिए अधिकांश जगहो पर चापाकल मरम्मती के अभाव में या भुगर्भ जलस्तर नीचे चले जाने से पानी निकलना बंद हो गया, जबकि नल-जल योजना से भी पानी की आपूर्ति नही हो रहा है, जिससे पेयजल के लिए लोग परेशान है। अलीगंज प्रखण्ड परिसर के अधिकांश विभागीय कार्यालय में पेयजल की कोई व्यवस्था नही रहने की वजह से कार्य कराने आये लोगो को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज, प्रखण्ड परिसर, कृषि भवन, आपूर्ति कार्यालय, बीआरसी कार्यलय, अंचल कचहरी, बैंक परिसर आदि कई जगहों पर पानी की व्यवस्था नही है। इस जगहो पर सरकारी मार्क थ्री चापाकल लगाया गया है लेकिन मामूली मरम्मत के कारण सब बेकार है। अलीगंज बाजार में एक चापाकल भी स...