बक्सर, जनवरी 28 -- बक्सर। बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। जिसमें इटाढ़ी प्रखंड के बसांव खुर्द निवासी किसान मनोज ओझा की पुत्री वंदना ओझा उर्फ सोनी पहले ही प्रयास में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई है। इससे किसान परिवार में जश्न का माहौल है। लोग बधाई देने घर पहुंच रहे हैं। सोनी बचपन से ही पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि की थी। कानपुर से कृषि में स्नातक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री लेकर बीएओ की परीक्षा में शामिल हुई। बसांव खुर्द के प्रतिष्ठित किसान परदादा स्व दमरी ओझा व शीतल ओझा के घर जन्मी सोनी सफलता का श्रेय दादा नन्दजी ओझा, बड़े पिता रामाकांत ओझा, श्रीकांत ओझा सहित अपने माता-पिता व गुरुजनों को दी है।

हिंदी ह...