जहानाबाद, जुलाई 1 -- जहानाबाद। प्रखंड कृषि पदाधिकारी जहानाबाद शशि रंजन का ई किसान भवन जहानाबाद में स्थानांतरण के फल स्वरुप विदाई समारोह का आयोजन किया गया। किसान सलाहकार के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एक बड़े भाई के रूप में सहयोग करते हुए सभी किसान सलाहकारों को मार्गदर्शन किया है और ज्यादा से ज्यादा किसानों तक लाभ पहुंचे इसके लिए हर संभव मदद करते रहने का टिप्स बताए। इनका कार्यकाल हम लोगों के जीवन में यादगार बनकर रहेगा। प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुलाबसा नाज, कृषि समन्वय प्रमोद कुमार सिंह, सहायक तकनीक प्रबंधक राकेश कुमार ने भी अपने संबोधन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...