पलामू, जुलाई 13 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के दिनादाग पंचायत के देवगन गांव निवासी किसानों ने प्रखंड कार्यालय से मिले अरहर बीज को घटिया किस्म का बीज बताते हुए उसकी बुआई करने से इनकार कर दिया है। देवगन के किसानों को कृषि मित्र ने प्रखंड कार्यालय से प्राप्त बीज शनिवार को वितरण किया जिसे खराब पाकर किसानों ने विरोध जताया। किसान पंकज यादव, भूपेंद्र पासवान, महाराज पासवान, नरेश यादव, राजनंदन पासवान, चंदन यादव, परमेश्वर राम, उपेंद्र यादव, सत्येंद्र पासवान, अवधेश पासवान व अशोक पासवान ने कहा कि प्रखंड कृषि विभाग ने अरहर के बीज का 4 किलोग्राम का पैकेट 25 किसानों को उपलब्ध कराया। किसानों का कहना है कि हम लोगों ने खेत ट्रैक्टर के माध्यम से जूत्वाकर तैयार कर दिए थे लेकिन जब कृषि विभाग द्वारा मिले पैकेट को खोल तो देखा कि सारे बीच स...