बेगुसराय, फरवरी 6 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत की एक लड़की कृषि अधिकारी बनकर अपना और अपने गांव का नाम रौशन की है। बताया गया है कि चेरिया बरियारपुर चिन्हित मध्य विद्यालय के प्रधान संजय कुमार की पुत्री शिविका वत्स को यह सफलता मिली है। बताया गया है कि शिविका प्रखंड कृषि अधिकारी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्हें 205 रैंक प्राप्त हुआ है। इस सफलता के बाद परिवार के साथ साथ गांव में खुशी का माहौल है। बताया गया है कि प्रथम प्रयास में यह सफलता मिली है। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी अतहर हुसैन, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, शिक्षक सोनू कुमार सिंह, बालमुकुंद झा, रंजीत कुमार, पंकज मिश्रा, शंकर महतो, मुन्ना कुमार सिंह, शीलकुमार सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...