कोडरमा, सितम्बर 9 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड कृषक मित्र संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई और प्रखंड समिति का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से लक्ष्मण प्रसाद यादव को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। वहीं, गोविंद यादव को सचिव, उमाशंकर यादव को कोषाध्यक्ष, अर्जुन प्रसाद वर्मा को उपाध्यक्ष तथा अब्दुल हमीद अंसारी को उप सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि किसान मित्र पिछले पंद्रह वर्षों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रोत्साहन के रूप में मात्र दो हजार रुपये ही मिलते हैं। उन्होंने इसे सरकार की दोहरी नीति बताते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर किसान मित्र स...