मधुबनी, अप्रैल 27 -- लौकही। विभागीय निर्देश के तहत प्रखंड के आठ पंचायतों में विकास शिविर लगाया गया। जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र,पेंशन,आधार कार्ड,श्रमकार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि से सम्बंधित आवेदन प्राप्त किया गया। बीडब्लूओ ललन कुमार ने बताया कि लौकही के 18 पंचायतों में अभी जिरोगा, धनछीहा, बेलही भवानीपुर, बरूआर, बनगामा उत्तरी एवं बनगामा दक्षिणी, नरहिया दक्षिणी और मंसापुर पंचायत में शिविर लगाकर आवेदन लिया गया है। शेष बचे हुए 10 पंचायतों में बुधवार को शिविर लगेगी। उन्होंने बताया कि अब हर शनिवार और बुधवार को शिविर आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...